द गर्ल इन रूम 105
*क्या वो किसी से फोन पर बातें करता था?'
'केवल अपनी मंगेतर से मैंने उसकी फोटो देखी थी। बहुत सुंदर लड़की थी। एक मुस्लिम वो मर गई है,
उन्होंने मुझे बताया था। वेरी सैंड।' 'हो, जारा।'
'वो जिस दिन मरी, उसी दिन उसका बर्थडे था, शायदा और वो इतने अपसेट थे कि वो उस समय उसके साथ नहीं हो सकते थे। वो चाहते थे कि ज़ारा को सबसे पहले दो ही विश करें। मुझे अभी तक याद है, मैंने उनकी
'मदद की थी।'
मैंने उसकी तरफ हैरानी से देखा ।
*मदद की थी?
'डॉक्टरों ने रघु सर को हिदायत दी थी कि वे जल्दी सो जाएं, और नौ बजे के बाद ना जागें। लेकिन वो उसे आधी रात को विश करना चाहते थे, इसलिए मैंने उनकी मदद की।"
"कैसे?"
'मेरी नाइट ड्यूटी थी। उन्होंने मुझे अपना अनलॉक्ड फोन दिया, जिसमें पहले ही एक हैप्पी बर्थडे मैसेज लिखा हुआ था। उन्होंने कहा कि रात ठीक 12 बजे मैं वो मैसेज सेंड कर दूं। मैंने ऐसा ही किया और इस तरह जारा
मैम को सबसे पहले विश करने वाले रघु सर ही रहे। मुझे तो लगता है वे दुनिया के सबसे अच्छे बॉयफ्रेंड थे।'
"हां, मैंने गहरी सांस छोड़ते हुए कहा, 'वो बाक़ई सबसे अच्छा बॉयफ्रेंड था।'